उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढेला नदी के बैराज पर ब्लॉकों के निर्माण में हो रही मानकों की अनदेखी, लोगों ने जताया रोष - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर में ढेला नदी के बैराज पर ब्लॉक का निर्माण का काम चल रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर मानकों के अनुरूप निर्माण न करने का आरोप लगाया है.

ramnagar
ब्लॉक निर्माण में अनदेखी

By

Published : Mar 1, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:42 AM IST

रामनगर: जिले के तराई पश्चिमी वनप्रभाग के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत मालधन क्षेत्र में ढेला नदी के किनारे ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. बनाए जा रहे इन ब्लॉकों में अनियमितता बरती जा रही है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार अवैध तरीके से उपखनिजों को नदी से निकाल रहे हैं और ब्लॉक बनाने में इसका प्रयोग कर रहे हैं.

ब्लॉक निर्माण में अनदेखी

रामनगर के मालधन क्षेत्र में ढेला नदी के बैराज पर साइट और ब्लॉक बनाने का काम चल रहा है, जिसमें ठेकेदार ढेला नदी से ही उपखनिजों का खनन कर चल रहे निर्माण कार्य में इसका प्रयोग कर रहे हैं, जिसके कारण मालधन के स्थानीय लोगों में खासा रोष है. वहीं, लोगों की मानें तो ढेला नदी के बैराज पर चल रहा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष

वहीं, इस मामले में तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने कहा कि अगर निर्माणकारी ठेकेदार द्वारा ऐसा वाकई में किया जा रहा है, तो उस एरिया के वन क्षेत्राधिकारी को मामले से अवगत कराया जाएगा. अगर, आरोप सही पाए तो ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details