रामनगर: जिले के तराई पश्चिमी वनप्रभाग के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत मालधन क्षेत्र में ढेला नदी के किनारे ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. बनाए जा रहे इन ब्लॉकों में अनियमितता बरती जा रही है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार अवैध तरीके से उपखनिजों को नदी से निकाल रहे हैं और ब्लॉक बनाने में इसका प्रयोग कर रहे हैं.
रामनगर के मालधन क्षेत्र में ढेला नदी के बैराज पर साइट और ब्लॉक बनाने का काम चल रहा है, जिसमें ठेकेदार ढेला नदी से ही उपखनिजों का खनन कर चल रहे निर्माण कार्य में इसका प्रयोग कर रहे हैं, जिसके कारण मालधन के स्थानीय लोगों में खासा रोष है. वहीं, लोगों की मानें तो ढेला नदी के बैराज पर चल रहा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है.