हल्द्वानी: 'सरकार के 5 साल, नये इरादे-युवा सरकार' कार्यक्रम के तहत आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक नवीन दुम्का सहित कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान विधायक दुम्का ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
नवीन दुम्का ने कहा आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ा उपहार मिला है. पिछले 9 सालों से लंबित गौलापार स्थित नकायल पुल की स्वीकृति मिल गई है, जो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है. भारतीय जनता पार्टी की जन जन की सरकार है, जो जनता के सपनों को साकार कर रही है.
सरकार के 5 साल होने पर कार्यक्रम उन्होंने कहा सरकार के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी के तहत 'सरकार के 5 साल नये इरादे-युवा सरकार' कार्यक्रम के साथ फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील की जा रही है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इससे उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें:रेखा आर्य ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, सोमेश्वर में 50 बेड का उप जिला अस्पताल बनेगा
विधायक नवीन दुम्का ने कहा इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही सरकार की आगे किस तरह की योजना है, इसे भी लोगों तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता के साथ खड़ी है. जो भी जनता की समस्या है, उसको दूर करने का काम कर रहे हैं. इस मौके पर कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित कई विभागों के योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं. इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं द्वारा लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.