हल्द्वानी: कुमाऊं संभाग के बीजेपी कार्यालय को अगले 15 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर बीजेपी कार्यालय को बंद कर दिया गया है. बीते रोज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है. दोनों भाजपा पदाधिकारी इस समय हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हैं.
हल्द्वानी में बीजेपी का कुमाऊं संभाग कार्यालय 15 दिन के लिए बंद. पढ़ें- सावन शिवरात्रि 2020: टपकेश्वर महादेव मंदिर में बंदिशों के बीच दिखी आस्था
शनिवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत सहित कई पदाधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में रोज हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी रोजाना पार्टी दफ्तर आते हैं.
बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,276 पहुंच गया है, जबकि अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक कुल 3,116 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.