उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं विस सीट: संपत्ति के मामले में हरीश रावत को टक्कर दे रहे मोहन बिष्ट - Affidavit of BJP candidate Mohan Bisht

लालकुआं विधानसभा सीट पर संपत्ति के मामले में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत को टक्कर दे रहे हैं.

bjp-candidate-mohan-bisht-in-lalkuan-assembly-seat-is-richer-than-harish-rawat
संपत्ति के मामले में हरदा को टक्कर दे रहे मोहन बिष्ट

By

Published : Jan 30, 2022, 3:07 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट इस बार वीआईपी सीट के साथ ही प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है. यहां के कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. हरीश रावत का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट से है. यहां से लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उसमें मोहन सिंह बिष्ट, हरीश रावत को टक्कर दे रहे हैं.

मोहन सिंह बिष्ट के पास चल संपत्ति 50 लाख 40 हजार 114 रुपए है. उनकी पत्नी चंद्रिका बिष्ट के पास 1 करोड़ 36 लाख 653 रुपए हैं. अचल संपत्ति के तौर पर भूमि, खेत, मकान, प्लॉट आदि के नाम पर उनके पास 83,27,510 रुपए हैं, जबकि पत्नी चंद्रिका बिष्ट के नाम 65 लाख रुपए हैं.

लालकुआं से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने 1995 में एमए किया. 2004 में उन्होंने पीएचडी की है. अपनी संपत्ति का विवरण देते हुए उन्होंने बताया नगदी के तौर पर उनके पास 90 हजार और पत्नी के पास 1 लाख रुपए हैं.

पढ़ें-चुनावी हलफनामा: पांच साल में घट गई हरीश रावत की संपत्ति, करोड़पति से हुए लखपति !

एसबीआई बैंक लालकुआं में उनके पास 1,61,229, जबकि नैनीताल बैंक में पत्नी के पास 2,79,914, आईसीआईसीआई बैंक हल्द्वानी में उनके पास 8,46,452, अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, 3,21,729, जबकि अन्य बैंक में 2,11,617 रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी के नाम पीएनबी बैंक हल्द्वानी में 4,30,964, आईसीआईसीआई बैंक हल्द्वानी में पत्नी के नाम 2,25,774 जमा है, जबकि बच्चों के नाम 1,72,000 की राशि जमा है.

पढ़ें-बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर एक निसान कार है. जिसकी कीमत 9,85,000 और इनोवा कार 2013 मॉडल कीमत 3.50 लाख, जबकि पत्नी के नाम एक ट्रक 2002 मॉडल, कीमत 5 लाख रुपए है.

पढ़ें-हल्द्वानी में हरीश रावत ने तली जलेबी, देखें VIDEO

जेवरात के तौर पर उनके पास 30 ग्राम की तीन सोने की अंगूठी हैं. जिनकी कीमत 1.44 लाख है. पत्नी के नाम 150 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत 72 लाख है. इसके अलावा कई अन्य जगह पर भूमि, खेत भी उनके पास हैं. कर्ज के नाम पर किसी बैंक से उनपर कोई देनदारी नहीं है.

हरीश रावत की संपति का ब्यौरा: हरीश रावत ने हलफनामा जमा करने के दौरान बताया कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं. पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं. हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है. न ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है. इस कार की वर्तमान कीमत 5,81,279, है. वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,49,245 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details