रामनगरःउत्तराखंड के सल्ट उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी के जीत के दावे के साथ ही सल्ट में डेरा जमा रखा है. हरेक प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहा है. तो वहीं सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि सल्ट की जनता भाजपा को 15 हजार वोटों से जीताकर मेरे भाई को श्रद्धांजलि देगी.
सल्ट उपचुनाव पर बोले महेश जीना, भाई को श्रद्धांजलि के रूप में जनता मुझे देगी वोट
सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने ईटीवी भारत से साथ खास बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सल्ट की जनता मुझे वोट देकर भाई स्व. सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि देगी.
आप भी पढ़ेंः कल सल्ट दौरे पर रहेंगे हरीश रावत, गंगा पचोली के समर्थन में करेंगे जनसभाएं
सल्ट उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच मुद्दों से हटकर सहानुभूति का चुनाव बनता जा रहा है. दोनों पार्टी के प्रत्याशी सहानुभूति की बातें लेकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. सल्ट उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना ने ईटीवी भारत को बताया कि सल्ट क्षेत्र की जनता मेरे भाई से बहुत प्रेम करती थी. भाई सुरेंद्र हमेशा सल्ट की जनता के सुख-दुख में खड़े रहते थे. सल्ट विधानसभा के लोग अपना वोट श्रद्धांजलि के रूप में स्व. सुरेंद्र जीना के भाई को देंगे. भारतीय जनता पार्टी को यहां से 15 हजार से ज्यादा वोटों से जिताएंगे.