रामनगर/हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 21 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रामनगर विधानसभा सीट से आज बीपेजी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें, बीजेपी ने पांचवीं बार दीवान सिंह पर भरोसा जताया है. दीवान सिंह बिष्ट राज्य गठन के बाद पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं.
दीवान सिंह बिष्ट ने साल 2002 में चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली. दूसरा चुनाव 2007 में लड़ा, जिसमें उन्हें विजय मिली. तीसरा चुनाव साल 2012 में लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चौथा चुनाव साल 2017 में लड़ा, जिसमें उन्हें एक बार फिर विजय प्राप्त हुई. अब फिर से पांचवी बार भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है.
नामांकन दाखिल करने के बाद दीवान सिंह बिष्ट ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह कार्यकर्ताओं व जनता के सहयोग से चुनाव में है. प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनने जा रही है, जिसमें रामनगर विधानसभा का भी सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि रामनगर विधानसभा को वो भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस या अन्य पार्टियां रामनगर में कहीं पर भी भाजपा के सामने टिकती नजर रहीं आ रही हैं.