कालाढूंगी:कालाढूंगी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कथित ऑडियो क्लिप वायरल करने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विरोधी ताकतें पुरजोर कोशिश कर रही हैं कि उत्तराखंड में षड्यंत्र के तहत भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए जा सकें.
बंशीधर भगत ने कहा कि चुनाव के समय विपक्षी दल साम, दाम, दंड का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इसी के साथ अपनी मर्यादा को तार-तार कर विपक्षियों ने साफ जाहिर कर दिया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी. जिसके चलते विरोधी ताकतें सरकार पर हमला बोल रही हैं, जिसके लिए विरोधी दल किसी भी हद तक जा सकते हैं.