उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद चोरों के होश आये ठिकाने, बाइक छोड़ भागे - हल्द्वानी में बाइक चोरी

काठगोदाम थाना क्षेत्र में बुधवार की रात 2:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटर साइकिल से चोर ने हाथ साफ कर दिया. साथ ही पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद बाइक मालिक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे डर कर चोर बाइक छोड़ कर भाग गया.

पेट्रोल पंप से मोटर साइकिल हुई चोरी.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 10:51 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से बुधवार को एक बाइक चोरी की घटना सामने आई थी. ये चोरी की वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाइक स्वामी ने सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद घबराए चोर बाइक को रुद्रपुर में छोड़कर फरार हो गए.

मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार की रात 2:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटर साइकिल से चोर ने हाथ साफ कर दिया. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई.

पेट्रोल पंप से मोटर साइकिल हुई चोरी.

ये भी पढ़ें:नीति आयोग की रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, स्वास्थ्य सेवा के मामले में सबसे फिसड्डी उत्तराखंड

कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर बाइक को पैदल ही ले जा रहा है. बाइक मालिक परविंदर सिंह को जब बाइक नहीं मिली तो परमिंदर सिंह ने बाइक चोरी की रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज करवाई. उसके बाद बाइक मालिक ने सीसीटीवी में कैद चोर की फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिससे घबराए चोर ने रुद्रपुर में बाइक खड़ी कर भाग गया. वहीं, पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details