उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाय रे मजबूरी... घर पहुंचने की चाह में साइकिल से ही नाप दी 800 किमी दूरी - लॉकडाउन न्यूज

लॉकडाउन में परेशान लोग बिना सरकारी मदद लिए पैदल और साइकिलों से ही अपने घर को लौट रहे हैं. इन्हीं में एक है नैनीताल का भगीरथ, जो 800 किमी साइकिल चलाकर अपने गृह जनपद पहुंचा.

Ramnagar news
रामनगर

By

Published : May 14, 2020, 10:36 AM IST

Updated : May 14, 2020, 4:45 PM IST

रामनगर:लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए सरकार ने ट्रेन और बस तो चलाई हैं, लेकिन फिर भी कई मजदूर ऐसे हैं, जिन्हें इस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे हालात में इन मजदूरों ने सरकारों से उम्मीद छोड़कर खुद ही अपने बलबूते घर जाने की ठानी है. ऐसा ही एक व्यक्ति है नैनीताल जिले का भगीरथ, जिसने घर पहुंचने के लिए तीन दिन में साइकिल से ही 800 किमी का सफर तय कर लिया.

साइकिल से ही नाप दी 800 किमी दूरी.

भगीरथ ने बताया कि वह राजस्थान के भीलवाड़ा में फास्टफूड का ठेला लगाता था. लॉकडाउन में उसका सब काम चौपट हो गया. शुरू में जैसे-तैसे गुजारा चल गया था, लेकिन बाद में खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे. ऐसे हालात में भगीरथ का भीलवाड़ा में जीवन यापन करना मुश्किल हो गया था. आखिर में थकहार कर भगीरथ ने साइकिल से ही घर जाने की ठानी.

पढ़ें- देहरादून में मिले तीन और पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 75

भगीरथ के मुताबिक वो दो दिन पहले साइकिल से भीलवाड़ा से अपने गांव बेतालघाट के लिए निकला था. बेतालघाट उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पड़ता है. इस 800 किमी के सफर में उसे कई जगह पुलिस ने भी रोका, लेकिन उसकी हर जगह एक ही विनती थी कि साहब मरेंगे-जियेंगे पर अपने घर जाना चाहते हैं. ये कह कह कर भगीरथ आज तीसरे दिन अपने गृह जनपद नैनीताल के रामनगर पहुंचा है. यहां से भगीरथ को अभी घर पहुंचने के लिए 60 किमी का और सफर करना है. रामनगर पहुंचने के बाद भगीरथ की उम्मीद और बढ़ गई है.

Last Updated : May 14, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details