नैनीतालःमहाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल पहुंचे. जहां कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने समय से पहले राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया. कोश्यारी ने कहा कि राज्य को विकसित करने का दृढ़ संकल्प लेते हुए वह अब प्रदेश के हर गांव और शहर में घूम रहे हैं और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
कोश्यारी ने कहा कि वो उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 'आत्मनिर्भर भारत' को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए उनकी कोशिश है कि राज्य का युवा आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने. इसी दिशा में वह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा मेहनतकश हैं और सभी कुछ ना कुछ काम भी कर रहे हैं. उनको बल देने के लिए वह उनके साथ खड़े हैं. इसलिए उन्होंने एक साल 9 महीने पहले ही राज्यपाल का पद छोड़ दिया.