नैनीताल: जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने जब चिल्लाना शुरू किया तो भालू वहां से भाग गया. जिसके बाद महिला को नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. घायल महिला का नाम गंगा देवी है.
नैनीतात समेत आसपास के गांव में इन दिनों भालू का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन भालू के हमले की खबरें आ रही है. ताजा मामला नैनीताल के सौड़ गांव का है, जहां पशुओं के लिए जंगल में घास लेने गई गंगा देवी पर अचानक भालू ने हमला कर दिया.