कालाढूंगीःएक ओर जहां देशभर में डिजिटल इंडिया का बोलबाला है. वहीं कोरोना संकटकाल में केंद्र सरकार कई बार डिजिटल इंडिया की बात दोहरा चुकी है. लाख दावे किए जा रहे हैं कि भारत बदल रहा है. डिजिटल इंडिया तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लेकिन ये सभी बातें जमीनी धरातल पर कितनी कारगर हैं, इसकी बानगी नैनीताल जिले के कालाढूंगी तहसील के ग्राम बैलपड़ाव में देखने को मिली. सरकार के उपक्रम बीएसएनएल का सर्वर एक हप्ते से नहीं चल रहा है. नतीजन बैंकों में काम ठप है और उपभोक्ता परेशान.
आम आदमी जैसे-तैसे अपना धन बैंक में जमा करता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे काम में लाया जा सके. लेकिन पिछले एक सप्ताह से बैंक में सर्वर न चलने के कारण लोग अपने पैसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं.