नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को नैनीताल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. ये व्यक्ति नैनीताल में बैंक मैनेजर के तौर पर कार्यरत है. बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज बैंक के सभी कर्मचारियों को आनन-फानन में नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी 40 बैंक कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया.
नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर के एस धामी ने बताया कि नैनीताल कुर्मांचल बैंक के वरिष्ठ मैनेजर बीते दिनों बैंक के काम से काशीपुर गए थे. जब वे वहां से वापस लौटे तो उन्हें सर्दी -जुकाम की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार करवाया. आज मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार को हल्द्वानी सुशीला तिवारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है.