रामनगर:मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल टांडा (Mothers Glory Public School) के छात्र अविरल आर्या (Aviral Arya) ने जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) प्रवेश परीक्षा 2021 में टॉप किया है. जिसके बाद से रामनगर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
बता दें कि, जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी जनपद नैनीताल की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में रामनगर के चिल्किया निवासी अविरल आर्या ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अविरल आर्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी दादी माधवी आर्या, मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य को दिया है.