उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत - हल्द्वानी आर्मी कैंट

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी कि उससे पहले आर्मी कैंट के पास मोहन चंद्र सती रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

देहरादून
ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत

By

Published : Dec 1, 2020, 2:27 PM IST

हल्द्वानी: नई दिल्ली से काठगोदाम तक चलने वाली शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान मोहनचंद सती (55 वर्षीय) पुत्र मोतीराम सती के रूप में की गई है. वह ग्राम शिवाली पोस्ट चौपटिया तहसील रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के रहने वाले थे. मृतक की पहचान मिलिट्री इंजीनियर सर्विस हल्द्वानी आर्मी कैंट के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:नए DGP का ऐलान, पीड़ितों को न्याय देने में बाधा बनने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी कि उससे पहले आर्मी कैंट के पास मोहन चंद्र सती रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details