उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी नदी में फंसे 25 लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - रामनगर सेना के जवानों ने किया रेस्क्यू

रामनगर के सुंदरखाल क्षेत्र में कोसी नदी के दो धाराओं के बीच फंसे 25 लोगों का सेना के जवानों ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया.

Army helicopter rescued 25 people
आर्मी ने हेलिकॉप्टर ने किया रेस्क्यू

By

Published : Oct 19, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:24 PM IST

रामनगर:सोमवार देर रात कोसी नदी के बीच दो धाराओं में फंसे 25 लोगों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. कोसी में उफान आने से नदी का रुख गांव की ओर होने से सोमवार को 31 ग्रामीण फंस गए थे. जिसमें 6 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने राफ्टिंग के सहारे पहले ही रेस्क्यू कर लिया था.

उत्तराखंड में लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है. रामनगर के सुंदरखाल क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात बारिश की वजह से कोसी नदी का गांव की ओर रुख हो गया. जिसकी वजह से कोसी नदी के दो धाराओं के बीच 31 लोग फंस गए थे, जिनको पिछले 24 घंटों से रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा था.

25 लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार, अब तक 44 लोगों की मौत

रेस्क्यूज में 6 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने राफ्टिंग से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया. वहीं, 25 लोगों को राफ्टिंग से लाने में दिक्कत हो रही थी. जिला प्रशासन ने आर्मी से मदद मांगी. जिसके बाद नदी में फंसे 25 लोगों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर सुंदरखाल के प्राथमिक विद्यालय में लाया गया. वहां पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

रेस्क्यू किए जाने पर लोगों ने सेना के जवानों और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया. बता दें कि सुंदरखाल क्षेत्र में कोसी नदी के गांव की ओर रुख होने की वजह से 30 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, चार मकान कोसी नदी में बह गए.

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details