रामनगर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी के मंशा पर सवाल खड़े किये है. अनुग्रह नारायण सिंह ने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को उन लोगों के लिए भी कानून बनाना चाहिए जो बिना तलाक दिए अपनी पत्नी को छोड़ देते हैं. मोदी सरकार में अबतक ऐसा कानून क्यों नहीं बनाया.
अनुग्रह नारायण सिंह ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- बिना तलाक के पत्नी को छोड़ने वालों के लिए बने कानून - विवादित बयान
कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान जब मीडिया ने जब तीन तलाक के मुद्दे पर अनुग्रह नारायण सिंह सवाल किया तो उन्होंने इसका बेबाकी से जवाब दिया.
बता दें कि कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान जब मीडिया ने जब तीन तलाक के मुद्दे पर अनुग्रह नारायण सिंह सवाल किया तो उन्होंने इसका बेबाकी से जवाब दिया.
अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि जो बात हम बोलते हैं उसे व्यवहार में भी लानी चाहिए. जिन सज्जन ने तीन तलाक कानून पर विशेष जोर दिया है. उन्हें ऐसा कानून भी लाना चाहिए जो अपनी पत्नी को बिना तलाक के ही छोड़ देते है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है.