हल्द्वानीः उत्तराखंड में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. कई राज्यों में फंसे प्रवासी अब धीरे-धीरे सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. सूरत, अहमदाबाद और बेंगलुरु के बाद अब एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के बसई रेलवे स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रवासियों को लेकर रवाना हो चुकी है. ये ट्रेन आज दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
जानकारी के मुताबिक, 24 डिब्बों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन में करीब 1,300 प्रवासी आ रहे हैं. ट्रेन संख्या 09227 शुक्रवार दोपहर 12 बजे महाराष्ट्र के वसई रेलवे स्टेशन से चल चुकी है. ट्रेन 1,448 किलोमीटर की दूरी और 24 घंटे 30 मिनट का सफर तय कर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन आज दोपहर लालकुआं पहुंचेगी. ट्रेन से उत्तराखंड के सभी जिलों के प्रवासी पहुंच रहे हैं. इन प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके जनपदों तक भेजा जाएगा.