उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से प्रवासियों को लेकर थोड़ी देर में लालकुआं पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

महाराष्ट्र के बसई रेलवे स्टेशन से 24 डिब्बों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन करीब 1,300 प्रवासियों को लेकर आ रही है. ट्रेन दोपहर तक लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

haldwani news
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 23, 2020, 11:51 AM IST

Updated : May 23, 2020, 12:09 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. कई राज्यों में फंसे प्रवासी अब धीरे-धीरे सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. सूरत, अहमदाबाद और बेंगलुरु के बाद अब एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के बसई रेलवे स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रवासियों को लेकर रवाना हो चुकी है. ये ट्रेन आज दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

लालकुआं पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

जानकारी के मुताबिक, 24 डिब्बों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन में करीब 1,300 प्रवासी आ रहे हैं. ट्रेन संख्या 09227 शुक्रवार दोपहर 12 बजे महाराष्ट्र के वसई रेलवे स्टेशन से चल चुकी है. ट्रेन 1,448 किलोमीटर की दूरी और 24 घंटे 30 मिनट का सफर तय कर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन आज दोपहर लालकुआं पहुंचेगी. ट्रेन से उत्तराखंड के सभी जिलों के प्रवासी पहुंच रहे हैं. इन प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके जनपदों तक भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ों में कोरोना का घुलता 'खौफ', प्रवासियों ने बिगाड़ा कोरोनामुक्त शांत वादियों का 'अंकगणित'

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी यात्रियों की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. रोडवेज की बसों के माध्यम से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने का काम किया जाएगा. सभी यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी.

Last Updated : May 23, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details