उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की एंबुलेंस ने ली जान - हल्द्वानी सड़क दुर्घटना न्यूज

हल्द्वानी के रहने वाले 50 वर्षीय बीडी जोशी को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. एंबुलेंस की टक्कर से बीडी जोशी की मौके पर ही मौत हो गई.

haldwani accident during morning walk
मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ को एंबुलेंस ने रौंदा.

By

Published : Nov 16, 2020, 10:51 AM IST

हल्द्वानी: एक एंबुलेंस ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स को रौंद डाला. घायल को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवा गाजा रोड के तीन मूर्ति के पास वहीं के रहने वाले हैं 50 वर्षीय बीडी जोशी सुबह 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे, तभी तेज गति से आ रही एंबुलेंस ने उनको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

एंबुलेंस की टक्कर से बीडी जोशी सड़क पर गिर गए. राहगीरों ने सड़क पर पड़े व्यक्ति को अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एंबुलेंस चालक काफी तेज गति से एंबुलेंस को चला रहा था और सायरन बजाते हुए जा रहा था. बताया जा रहा है कि बीडी जोशी सड़क के किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

यह भी पढे़ं-HC में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता का हार्ट अटैक से निधन

पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एंबुलेंस की तलाश में जुटी हुई है. थाना प्रभारी भगवान मेहर का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की जा रही है. जल्द आरोपी एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details