हल्द्वानी: अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को उत्तराखंड पहुंचने के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रवासियों को ठहरने और उनकी मेडिकल जांच की व्यवस्था की है. भीड़ बढ़ने की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के जवानों को लगाया जा रहा है.
वहीं, डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने कहा है कि उत्तराखंड प्रवासियों को यहां पहुंचने पर सभी कि मेडिकल जांच की जाएगी, साथ ही उनको होम क्वारंटाइन भी किया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग सेंटरों पर आने वाले लोगों को उनके घर तक भेजने की व्यवस्था के लिए बसें लगाई जाएंगी, इसके अलावा उनके ठहरने और मेडिकल की व्यवस्था की तैयारियां कर ली गई है.