हल्द्वानी: पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों के लिए उम्मीद जगाने वाली खबर है. आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयंशकर से मुलाकात करेंगे. अजय भट्ट विदेश मंत्री एस जयशंकर से गिनी में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों को छुड़ाने की अपील करेंगे. इन 16 नाविकों में दो लोग उत्तराखंड के भी हैं.
गिनी में हिरासत में हैं 16 भारतीय नाविक: अफ्रीकी देश गिनी में उत्तराखंड के सौरभ स्वार व तनुज मेहता समेत भारत के 16 शिप क्रू मेंबर हिरासत में लिए गए हैं. जहाज पर कुल 26 शिप क्रू मेंबर हिरासत में हैं. इन लोगों ने एक बार फिर से वीडियो जारी कर अपने आप को बचाने की गुहार लगाई है. वीडियो में पानी के जहाज के क्रू कह रहे हैं कि गिनी अब उनको नाइजीरिया नेवी के हवाले करने जा रहा है. ऐसे में अब उनको खतरा बना हुआ है.
14 अगस्त से हिरासत में हैं नाविक: जहाज के क्रू मेंबर 14 अगस्त से शिप में फंसे हुए हैं, जहां गिनी नेवी ने तीन महीनों से जहाज के अंदर ही उनको हिरासत में रखा है. उत्तराखंड के दोनों नाविकों ने अब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ईमेल भेजकर मदद मांगी है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट इस संबंध में गुरुवार यानी आज विदेश मंत्री एस जयंकर से मिलकर हल निकालने का आग्रह करेंगे.
ये भी पढ़िए: उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार
उत्तराखंड के दो नाविक भी हिरासत में हैं: उत्तराखंड के हल्द्वानी गौलापार निवासी सौरभ ने बताया कि आठ अगस्त को उनका जहाज 26 नाविकों को लेकर कच्चा तेल भरने के लिए नाइजीरिया के एकेपीओ टर्मिनल पहुंचा था. लेकिन तेल भरने से पहले ही नाइजीरिया के इशारे पर 14 अगस्त को पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी की नौसेना ने उनके जहाज को कब्जे में ले लिया. शिप पर तेल चोरी और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए जहाज के सभी 26 क्रू मेंबर को पिछले 14 अगस्त से हिरासत में रखा है. इनमें 16 भारतीय नाविक भी शामिल हैं. जहाज के क्रू मेंबर भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हस्तक्षेप कर छुड़ाने की गुहार लगाने के लिए वीडियो भी शेयर कर चुके हैं.
हिरासत में लिए गए नाविकों को नाइजीरिया को सौंपने जा रहा गिनी: सौरभ स्वार ने बताया कि तीन दिन पहले 15 नाविकों को पूछताछ के लिए एक कमरे में बंधक बना लिया गया था. बुधवार को सभी को वापस छोड़ा गया. मगर सभी अभी जहाज में ही हैं जो गिनी की नौसेना के कब्जे में है. हल्द्वानी निवासी सौरभ स्वार ने ईटीवी भारत को फोन कर बताया कि जहाज के सभी ग्रुप मेंबर मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं. अब गिनी नेवी सभी को नाइजीरिया नेवी के हवाले करने जा रही है. ऐसे में अगर जल्द उनकी रिहाई नहीं की गई तो नाइजीरियन नेवी से छूटना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: गिनी: नाविकों की रिहाई के लिए राज्यसभा सदस्य रहीम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज विदेश मंत्री से मिलेंगे: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि जहाज में फंसे सभी भारतीय क्रू मेंबर की रिहाई के लिए गुरुवार 10 नवंबर को वो विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. जल्द सभी की रिहाई करा ली जाएगी.