हल्द्वानी:लोकसभा सदन में उत्तराखंड की गंभीर समस्याओं को उठाने वाले सांसद अजय भट्ट ने एक बार फिर बेहद महत्वपूर्ण समस्या को सदन के सामने उठाया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के अलावा उनकी लोकसभा नैनीताल-उधम सिंह नगर के नैनीताल और भीमताल विधानसभा में उच्च पर्वतीय इलाकों में मोबाइल टावर तत्काल लगाए जाएं. जिससे कि वहां कॉमन सर्विस सेंटर सहित दूरभाष से मिलने वाली सभी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में सरकार के समक्ष सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल मीडिया का युग है. पर्वतीय जिलों के अलावा नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के भीमताल और नैनीताल के उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर मोबाइल टावर लगे हैं, जो पूर्ण रूप से खराब हैं. कई ग्रामीण इलाकों में आज तक मोबाइल टावर नहीं लग पाए हैं. जिससे उन इलाकों में कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएं भी बाधित हैं.
पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव, परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित