हल्द्वानी:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) में ग्रीष्मकालीन सत्र 2021 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक सितंबर से 30 नवंबर 2021 तक चलने वाली इस प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के लगभग 92 विषयों में प्रवेश ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एक सितंबर से स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों, स्नातकोत्तर के 31 पाठ्यक्रम व डिप्लोमा के 16 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रवेश प्रक्रिया तीन माह तक बिना विलंब शुल्क के साथ चलेगी. इससे छात्रों को सभी पाठ्यक्रमों में सुचारू रूप से प्रवेश मिल सकेगा. विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में गत वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली भी लागू कर दी गई है. विश्वविद्यालय में प्रथम या द्वितीय सेमेस्टर/वर्ष में अध्ययनरत छात्र बिना परीक्षा परिणाम निकाले अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं.