रामनगर:तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी जिले में अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खनिज माफिया नदी की धारा बदलकर दिन रात धड़ल्ले से खनन का कारोबार चला रहे हैं. कोसी नदी में लंबे समय से हो रहे अवैध खनन को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ राजस्व विभाग, वन निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अवैध भंडारण को उसमें लगे कांटे सहित सील कर दिया.
रामनगर की उदयपुरी बंदोबस्ती से विभाग को काफी लंबे समय से अवैध कांटे के लगे होने और अवैध भंडारण की सूचना मिल रही थी. जिसको देखते हुए प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें अवैध भंडारण पाया गया. जिसमें करीब 450 घनमीटर के आसपास उपखनिज पाया गया. जिसके बाद टीम ने अवैध भंडारण को सील कर दिया.