उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: अवैध खनन पर बड़ी कारवाई, 450 घनमीटर भंडारण को किया सील - रामनगर कोसी नदी

रामनगर की कोसी नदी में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है. जिसकी सूचना पर उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, वन निगम और पुलिस के साथ छापेमारी की. इस दौरान करीब 450 घनमीटर के आसपास उपखनिज पाया गया, जिसे सील कर दिया गया.

Ramnagar Hindi news
Ramnagar Hindi news

By

Published : Mar 1, 2020, 9:22 AM IST

रामनगर:तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी जिले में अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खनिज माफिया नदी की धारा बदलकर दिन रात धड़ल्ले से खनन का कारोबार चला रहे हैं. कोसी नदी में लंबे समय से हो रहे अवैध खनन को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ राजस्व विभाग, वन निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अवैध भंडारण को उसमें लगे कांटे सहित सील कर दिया.

रामनगर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.

रामनगर की उदयपुरी बंदोबस्ती से विभाग को काफी लंबे समय से अवैध कांटे के लगे होने और अवैध भंडारण की सूचना मिल रही थी. जिसको देखते हुए प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें अवैध भंडारण पाया गया. जिसमें करीब 450 घनमीटर के आसपास उपखनिज पाया गया. जिसके बाद टीम ने अवैध भंडारण को सील कर दिया.

पढ़ें-लगातार घाटे से उबर रहा है परिवहन निगम, कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन

बता दें कि रामनगर की कोसी नदी में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश के पर उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, वन निगम और पुलिस के साथ छापेमारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details