हल्द्वानी:एमबीपीजी कॉलेज इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. छात्र नेता एडमिशन की सीटों को बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कालेज प्रशासन ने बीच में 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर एडमिशन देना शुरू किया, लेकिन एडमिशन में धांधली का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने जमकर बवाल काटा. 2 दिनों से चल रहा बवाल ने आज अराजकता का रूप ले लिया. कॉलेज में पूरे दिन जमकर बवाल हुआ. बवाल होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन मामला अभी भी शांत नहीं हो रहा है.
वहीं, एबीवीपी के छात्र नेता कॉलेज के प्राचार्य को कार्यालय में ही बंधक बना लिया है और बाहर से ताला लगा दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक कार्यालय का ताला नहीं खोलेंगे.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन छात्रों द्वारा अराजकता का माहौल पैदा किया गया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और कालेज प्रशासन से वार्ता कर हल निकाले.