उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभिषेक ने पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान, परिजनों में खुशी - table tennis player abhishek lohani

हल्द्वानी के रहने वाले दिव्यांग अभिषेक लोहनी ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Para Table Tennis Competition) में देश में दूसरा स्थान हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अभिषेक के माता-पिता हल्द्वानी के देवलचौड़ में चाय का ठेला लगाते हैं.अभिषेक की इस कामयाबी से परिजन काफी खुश हैं.

Para Table Tennis Competition
टेबल टेनिस खिलाड़ी अभिषेक लोहनी

By

Published : May 1, 2022, 8:53 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के युवाओं में कई ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई है, जिसे निखारने की जरूरत है. हल्द्वानी के रहने वाले दिव्यांग अभिषेक लोहनी ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Para Table Tennis Competition) में देश में दूसरा स्थान हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अभिषेक की इस कामयाबी से परिजन काफी खुश हैं और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से लेकर 30 अप्रैल तक चले इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के दो दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया. जिसमें अभिषेक लोहनी (table tennis player abhishek lohani) ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें-निर्जीव में जान फूंक रहे अशोक चौधरी, कलाकृतियों को देखकर रह जाएंगे हैरान

अभिषेक के माता-पिता हल्द्वानी के देवलचौड़ में चाय का ठेला लगाते हैं, जिससे उनकी आजीविका चलती है. वहीं अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अंकित राय और उनकी एकेडमी पडीलर्स को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details