हल्द्वानी:उत्तराखंड के युवाओं में कई ऐसी प्रतिभाएं छुपी हुई है, जिसे निखारने की जरूरत है. हल्द्वानी के रहने वाले दिव्यांग अभिषेक लोहनी ने राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता (Para Table Tennis Competition) में देश में दूसरा स्थान हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अभिषेक की इस कामयाबी से परिजन काफी खुश हैं और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से लेकर 30 अप्रैल तक चले इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के दो दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया. जिसमें अभिषेक लोहनी (table tennis player abhishek lohani) ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.