उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई की मार: आंचल दूध ने बढ़ाए दाम, लोगों की जेब पर पड़ेगा असर - फुल क्रीम के नए रेट

नैनीताल दुग्ध संघ ने 24 नवंबर 2019 में भी दूध के दामों में 15 से 20 फीसदी की वृद्धि की थी. इस बार भी दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर जबकि, घी और मक्खन में 20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है.

haldwani news
आंचल डेयरी

By

Published : Jan 17, 2020, 10:47 AM IST

हल्द्वानीःमहंगाई की मार झेल रही जनता को अब आंचल डेयरी ने एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है. आंचल डेयरी ने अपने दुग्ध पदार्थों के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके तहत दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर जबकि, घी और मक्खन में 20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है. सभी बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गई हैं.

आंचल डेयरी के दुग्ध पदार्थों के दामों में वृद्धि.

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि दूध का उत्पादन कम होने और बाहर से दूध की खरीद किए जाने से दामों में इजाफा किया गया है. इसमें फुल क्रीम दूध में 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इसके अलावा घी और मक्खन में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.जबकि, मटका दही में 10 रुपए प्रति 5 किलो की दर से बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ेंःसरकारी स्कूलों में प्रवेश को लेकर रिपोर्ट खराब, ASIR सर्वे में निजी स्कूलों को प्राथमिकता

गौर हो कि नैनीताल दुग्ध संघ ने बीते 24 नवंबर 2019 में भी दूध के दामों में 15 से 20 फीसदी की वृद्धि की थी. ऐसे में डेढ़ महीने के भीतर दोबारा दामों में वृद्धि किए जाने से लोगों को महंगाई का झटका लगा है.

देखें कीमत-

फुल क्रीम

  • पहले- ₹52 प्रति लीटर
  • अब- ₹56 प्रति लीटर

घी

  • पहले- ₹450 प्रति लीटर
  • अब- ₹470 प्रति लीटर

मक्खन

  • पहले- ₹400 प्रति लीटर
  • अब- ₹420 प्रति लीटर

मटका दही

  • पहले- ₹260 (5 किलो)
  • अब- ₹270 (5 किलो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details