रामनगरः पिरुमदारा क्षेत्र के भवानीपुर बड़ी में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. झोपड़ी के अंदर सो रहे छह महीने के मासूम की जलकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मासूम का पिता ट्रक चलाने गया हुआ था. मां पानी लेने गई हुई थी. झोपड़ी के अंदर छह माह का बच्चा सो रहा था. उसके साथ उसकी चार साल की बहन भी मौजूद थी. अचानक झोपड़ी में आग लग गई.