नैनीताल: मल्लीताल सदर लाइन क्षेत्र में नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन- फानन में परिजन नाबालिग को बीडी पांडे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
गौर हो कि 17 वर्षीय एक नाबालिग एक निजी संस्था में कार्य करता था. जो देर रात वॉशरूम गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने वॉशरूम का दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया.