रामनगरःहाथियों के झुंड ने बीती रात अल्मोड़ा वन प्रभाग की मोहान रेंज में जमकर उत्पात मचाया. झुंड ने वन विश्राम गृह और कैम्पस में बने रेंज कार्यालय, स्टोर तथा वनकर्मियों के क्वार्टरों में तोड़फोड़ की. जब वन कर्मियों ने इन्हें भगाने का प्रयास किया तो झुंड ने उन पर भी हमला कर दिया. जिसके चलते कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. हाथियों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है. हाथियों के इस हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहान सीमा से सटे अल्मोड़ा वन प्रभाग की मोहान रेंज स्थित वन विश्राम गृह में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया. लगभग रात एक बजे यह झुंड वन विश्राम गृह पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी.