हल्द्वानी: मुखानी चौराहे के पास स्थित वी-मार्ट शोरूम में आग लग गई. इस दौरान शोरूम में मौजूद कारोबारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर कड़ी कशक्कत के बाद काबू पाया.
कपड़े के शोरूम में वेल्डिंग करते समय लगी आग, टला बड़ा हादसा - हल्द्वानी कपड़े के शोरूम लगी आग
हल्द्वानी के शोरूम में आग लगाने से अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि शोरूम में वेल्डिंग का काम चल रहा था. उसी दौरान शोरूम में आग लगी गई. जिसके बाद मौजूद कारोबारियों और आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कपड़े का शोरूम होने की वजह से आग तेजी के साथ फैलने लगी. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, मौके पर पहुंच कर एसपी सिटी ने आग लगने की जानकारी ली.
पढ़ें:वनाग्नि के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, लॉकडाउन में जले थे सबसे कम जंगल
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि फिलहाल आग से शोरूम को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है.