उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत - Arun Joshi Chief Medical Officer of Sushila Tiwari Hospital

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल में आज लगातार दूसरे दिन भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.

Haldwani
सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत

By

Published : Jul 12, 2020, 9:23 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल में आज लगातार दूसरे दिन भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. 55 वर्षीय मरीज हल्द्वानी के बरेली रोड का रहने वाला था और 6 जुलाई को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, पूरे प्रदेश में अभी तक 47 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण जोशी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज 6 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था. मरीज टीवी की बीमारी से पीड़ित था और गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 55 वर्षीय मृतक की ट्रैवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है, साथ ही मृतक के संपर्क में आए परिवार के 5 लोगों को क्वारंटाइन कर सभी की कोरोना जांच की जा रही है, इसके अलावा मृतक के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पढ़े-देहरादून में बाजार की साप्ताहिक बंदी में बदलाव, अब इस दिन खुलेंगे बाजार

बता दें, सुशीला तिवारी अस्पताल में 55 वर्षीय मरीज की मौत के बाद अब प्रदेश में कोरोना से मृतकों कि संख्या 47 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details