हल्द्वानी:स्वास्थ्य व्यवस्था में हमेशा से बदनाम रहने वाला सुशीला तिवारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 7 महीनों के भीतर 633 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इनमें 239 कोरोना पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में रोजाना तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो रही है.
हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन से कोविड-19 के दौरान अस्पताल में हुई मौतों की जानकारी मांगी गई थी. अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि,
- इस वर्ष 23 मार्च से 31 अक्टूबर तक सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान 633 मरीजों की मौत हुई है.
- मृतकों में 399 पुरुष और 234 महिलाएं शामिल हैं.
- इन मौतों में 239 कोरोना पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं.
- कोविड-19 के दौरान अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के भोजन पर सितंबर महीने तक ₹69 लाख 52 हजार 226 खर्च किए गये हैं.
- आपदा निधि के माध्यम से सरकार द्वारा 15 करोड़ 25 लाख रुपए की धनराशि अस्पताल प्रशासन को अवमुक्त की गई है, जिसके तहत 11 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च किया जा चुका है, जबकि 4 करोड़ की धनराशि शेष बची हुई है.
- मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत सरकार ने अस्पताल प्रशासन को तीन करोड़ दिए गए हैं, जिसके तहत एक करोड़ 58 लाख 76 हजार की धनराशि खर्च की जा चुकी है. एक करोड़ 58 लाख 76 हजार राशि अभी भी शेष बची हुई है.