हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल इन दिनों अज्ञात शवों का पनाहगाह बनता जा रहा है. अपराधी सैर सपाटे के नाम पर कुमाऊं में पहुंच अज्ञात शव को ठिकाने लगाने का काम कर रहे हैं. बात सिर्फ नैनीताल जिले की करें तो पिछले 6 महीनों में जिले में 28 अज्ञात शव बरामद हुए हैं. इनमें से कुछ शवों की ही शिनाख्त हो पाई है. वहीं, इस मामले में डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है.
पिछले कुछ महीनों में कुमाऊं मंडल में अज्ञात शवों के मिलने की सिलसिला जारी है. कुमाऊं मंडल में 6 महीने में 61 अज्ञात शव बरामद हुए हैं, लेकिन सिर्फ शिनाख्त सिर्फ 12 शवों की ही हो पाई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है.