उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फाटो रेंज में जल्द परवान चढ़ेगी ट्री हाउस योजना, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - फाटो रेंज में ट्री हाउस प्रोजेक्ट को वन मंत्री हरक की मंजूरी

ट्री हाउस में होटल की तरह ही बेहद खूबसूरत कमरे होते हैं. जिसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है. बजट पास होते ही ट्री हाउस का कार्य शुरू हो जाएगा. इस ट्री हाउस को बनाने में एक से दो साल का समय लगेगा.

5 tree houses to be built in Fato range of Terai Western
फाटो रेंज में जल्द परवान चढ़ेगी ट्री हाउस योजना

By

Published : Jan 7, 2021, 4:29 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के फाटो रेंज के विश्राम परिसर और फाटो रेंज की चौकियों में ट्री हाउस के साथ ही कई चीजें बनाने की योजना बनाई जा रही है. जिसके लिए प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है. साथ ही इस ट्री हाउस बनाने की योजना को वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा मंजूरी भी मिल चुकी है. अब इसके लिए बजट का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि फाटो रेंज कॉर्बेट के ठेला रेंज में लगा हुआ रेंज है. तराई पश्चिमी के प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी की मानें तो क्षेत्र में 5 ट्री हाउस बनाने की योजना है. एक ट्री हाउस में दो कक्ष होंगे. एक घर में 5 से 6 सैलानी रुक सकते हैं. यानी एक रात में 30 पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था होगी. वन मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुके हैं.

भी पढ़ें-नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की अब हर महीने होगी बैठक, दिल्ली-दून राजमार्ग पर 16 किमी निर्माण को मंजूरी

फाटो रेंज 1912 में बनायी गई थी. इसका रेस्ट हाउस बेहतर स्थिति में है, लेकिन इसके आसपास और भी ब्रिटिश कालीन भवन हैं. जिसका मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा. हिमांशु बागड़ी ने बताया कि ट्री हाउस के साथ ही कई प्रस्ताव और भी है, जिसमें वॉच टावर, ग्रास लैंड तैयार किए जाएंगे. इसमें शाम के समय पानी पीने के लिए आने वाले वन्यजीवों को पर्यटक दूर से देख सकेंगे. फिलहाल, तराई पश्चिमी परिसर को सोलर फेंसिंग से पूरा कवर किया गया है.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

बता दें कि ट्री हाउस में होटल की तरह ही बेहद खूबसूरत कमरे होते हैं. जिसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है. बजट पास होते ही ट्री हाउस का कार्य शुरू हो जाएगा. इस ट्री हाउस को बनाने में एक से दो साल का समय लगेगा. जिसके बाद पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की जाएगी. इससे आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details