उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः कोसी बैराज के ऊपर फहराया गया 45 फुट ऊंचा तिरंगा - स्वतंत्रता दिवस

रामनगर में फर्स्ट स्टेप एंड टू वी प्राउड के संस्था ने कोसी बैराज के ऊपर करीब 45 फुट ऊंचा झंडा फहराया.

ramnagar news
कोसी बैराज

By

Published : Aug 15, 2020, 4:29 PM IST

रामनगरः पूरा देश आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हालांकि, इस बार कोरोना संकट के चलते स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर भी बड़ा असर देखने को मिला, लेकिन विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गया. रामनगर में भी कोसी बैराज के ऊपर करीब 45 फुट ऊंचा झंडा फहराया गया. बताया जा रहा है कि ये ध्वजारोहण रामनगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर किया गया है.

कोसी बैराज के ऊपर फहराया गया तिरंगा.

हर साल जहां स्वतंत्रता दिवस पर सभी विद्यालयों और सरकारी विभागों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था, लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग और सादगी से मनाया गया. इस दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जवानों को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई. रामनगर में भी फर्स्ट स्टेप एंड टू वी प्राउड संस्था ने कोसी बैराज के ऊपर तिरंगा फहराया. जो रामनगर और आसपास के इलाकों में सबसे ऊंचाई पर फहराया गया है.

ये भी पढ़ेंःसमुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया तिरंगा, बाबा केदार का लिया आशीर्वाद

फर्स्ट स्टेप एंड टू वी प्राउड के संस्थापक शुभम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को अलग ढंग से मनाने की योजना बनाई. जिसके बाद उनकी टीम ने बैराज के ऊपर ध्वजारोहण किया है. यह ध्वज रामनगर और आसपास की तहसीलों का सबसे बड़ा है. इसे ध्वज को पूरे रामनगर शहर से देखा जा सकता है. वहीं, हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो भी व्यक्ति इस मार्ग से गुजरेगा, उसे भी यह ध्वज दिखाई देगा. जिसे देखकर लोगों का देश के लिए प्रेम, आत्मविश्वास और सम्मान भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details