हल्द्वानी: कोलकाता के चार कारीगर हल्द्वानी शहर के एक सर्राफा कारोबारी का करीब 11 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में पश्चिम बंगाल निवासी चारों कारीगरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सर्राफा कारोबारी ने 3 दिन पहले ही चारों कारीगरों को अपने यहां काम पर रखा था.
देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी अतुल शर्मा महालक्ष्मी ज्वेलर्स के स्वामी है, जो सोने चांदी का कारोबार करते हैं. उन्होंने वर्कशॉप में पश्चिम बंगाल के रहने वाले चार कारीगरों को 3 दिन पहले ही काम पर रखा था. आज माल की डिलीवरी देनी थी, इसको लेकर सर्राफा कारोबारी ने कारीगरों को फोन किया तो तीनों का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, जिसके बाद वर्कशॉप पहुंचकर देखा तो वर्कशॉप में ताला लगा हुआ था.