नैनीताल:पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर मचे बवाल के बीच उनके नैनीताल स्थित आवास पर गोली चलाने व आग लगाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश कर रही है. कुमाऊं आईजी ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
गौर हो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के सतखोल स्थित आवास पर सोमवार (15 नवंबर) को आगजनी-पथराव और फायरिंग की गई थी. खुर्शीद के घर आगजनी और फायरिंग करने वाले 20 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान नाथुवाखन निवासी चंदन सिंह लुधियाल, मुक्तेश्वर निवासी उमेश मेहता, कृष्ण सिंह बिष्ट और राजकुमार मेहता के रूप में हुई है. सभी लोगों पर आगजनी करने का आरोप है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया 32 बोर का तमंचा भी बरामद किया है.
कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया है कि पुलिस मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है. नामजद लोगों समेत अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही सभी फरार लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
गौर हो कि सलमान खुर्शीद के सतखोल स्थित आवास पर सोमवार (15 नवंबर) को आगजनी-पथराव और फायरिंग की गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी थी. मौके से पुलिस को 7 गोली के खोखे और अन्य सबूत भी मिले थे. जिसके बाद मकान के केयरटेकर की तहरीर के आधार पर भवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 436 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया था.
पढ़ें- फॉरेंसिक टीम ने सलमान खुर्शीद के घर से जुटाए सबूत, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें जुटीं