हल्द्वानी:38वें नेशनल गेम्स (38th National Games) का आयोजन उत्तराखंड में वर्ष 2024 में प्रस्तावित है. राष्ट्रीय खेलों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी में (uttarakhand sports minister Rekha Arya) दी.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल कराए जाएंगे. इसके लिए खेल विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हल्द्वानी देहरादून अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 2023 तक काम को पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे कि 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो सके.
पढ़ें-मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, सीएम बोले- मंथन से निकलेगा अमृत