हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड के लिए काफी घातक साबित हो रही है. इस बार न सिर्फ प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बल्कि मौत का आंकड़ा का भी अब भयावहता बयां कर रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत हुई है, जो अभीतक की सबसे ज्यादा मौत है.
पढ़ें-बारात देखी तो झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, PPE किट में किया शानदार डांस
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 35 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिन मरीजों की मौत हुई है वो कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. अस्पताल में अभी भी 391 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है. जिसमें से 120 की हालात गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटी हुई है.
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है, वो सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुई है. प्रदेश में जिस तरह से कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, उससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. इसका दबाव हेल्थ सिस्टम भी नहीं झेल पा रहा है. स्थिति रोज भयावह होती जा रही है.