नैनीतालः विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट साथ बैठक की. इसके साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को 80 साल पूर्ण कर चुके बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान कराने व पोस्टल बैलट पेपर को निर्वाचन कार्यालय तक जमा करवाने के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.
जानकारी देते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल विधानसभा में अब तक 189 लोगों ने पोस्टल बैलट पेपर के द्वारा मतदान करने के लिए आवेदन भेजे थे, जिनको स्वीकृति दे दी गई है. अब इन पोस्टल बैलट पेपर को आवेदकों के घर-घर तक पहुंचाने का रूट मैप तैयार किया जा रहा है. ताकि चुनाव आयोग के कर्मचारी घर-घर जाकर 80 साल से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के मत पत्र प्राप्त कर सकें.