उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: जहरीले कीड़े के काटने से लड़की की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - Doctor carelessness Ramnagar

दिनेशपुर गांव में एक लड़की को जहरीले कीड़े के काटने का मामला सामने आया है. वहीं, परिजनों ने डॉक्टर पर लड़की को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.

girl-died-due-to-poisonous-insect-bite
कीड़े के काटने से बच्ची की मौत

By

Published : Aug 26, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 1:48 PM IST

रामनगर: दिनेशपुर गांव में एक लड़की (15) को जहरीले कीड़े ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन और स्थानीय लोग लड़की को नजदीकी एक डॉक्टर के पास ले गए. जहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन लड़की को रामनगर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने डॉक्टर पर लड़की को गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.

बता दें कि, दिनेशपुर गांव में एक लड़की को जहरीले कीड़े ने काट लिया. आनन-फानन में लड़की को परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा एक डॉक्टर को दिखाया गया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन और दवा देने से लड़की की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिजन लड़की को रामनगर चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज का आरोप लगाया है.

पढ़ें-देहरादून: कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर लड़की को रामनगर चिकित्सालय में भर्ती कराकर फरार हो गया. परिजनों ने अभी तक पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर देने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details