उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी - Child theft in Haldwani shop

हल्द्वानी में एक 12 साल के किशोर ने दुकान में घुसकर गल्ले से ₹7 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशोर की तलाश तेज कर दी है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Mar 13, 2022, 10:13 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली के ठीक सामने किराना की दुकान में घुसकर एक किशोर ने गल्ले से हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गया. वहीं चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हुई है. किशोर की उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है.

बताया जा रहा कि कोतवाली के ठीक सामने रामधन अरोरा की किराने की दुकान है. शनिवार किसी काम से दुकान के अंदर बने गोदाम में सामान लेने गए थे. तभी लाल कमीज पहना एक किशोर दुकान के अंदर घुस गया और गल्ले में रखे करीब ₹7000 नकदी ले उड़ा.

किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ.
पढे़ं-जंगल के पास मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

दुकान स्वामी जब गोदाम से बाहर आए तो गल्ला खुला देख कर उनके होश उड़ गए. इस मामले में पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किशोर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details