उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में मिले ब्लैक फंगस के 2 नए मरीज, सुशीला तिवारी अस्पताल में एक की मौत - एम्स ऋषिकेश ब्लैक फंगस

सुशीला तिवारी अस्पताल में 11 ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि, एम्स ऋषिकेश में 124 मरीज भर्ती हैं.

black fungus
ब्लैक फंगस

By

Published : May 31, 2021, 10:53 PM IST

हल्द्वानी/ऋषिकेशः सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 11 ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 9 मरीज ब्लैक फंगस पॉजिटिव हैं. जबकि 2 मरीज संदिग्ध हैं. सोमवार को एक ब्लैक फंगस पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. वहीं, एम्स में 2 लोगों में ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान समय में 156 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 50 मरीजों की हालत गंभीर है. जबकि, 20 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. सोमवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि, 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 221, अब तक 21 की मौत

एम्स ऋषिकेश में 2 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि

एम्स ऋषिकेश में सोमवार को 2 लोगों में ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. अब तक 142 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अस्पताल से अभी तक 9 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब एम्स अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस के 124 मरीज भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details