उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेता की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

रुड़की में भाजपा नेता एवं मत्स्य पालन बोर्ड के अध्यक्ष अशोक वर्मा की बिल्डिंग से गिरकर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस अब हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

BJP नेता की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत
BJP नेता की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत

By

Published : Jul 27, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:11 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में बीजेपी नेता अशोक वर्मा के कार्यालय से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान इमरान संगीपुर थाना लक्सर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक जमीनी विवाद के सिलसिले में रुड़की आया हुआ था और बीजेपी नेता अशोक वर्मा के कार्यालय में रुका हुआ था.

वहीं, मृतक के परिजन रुड़की गंगनहर कोतवाली पहुंचकर हत्या का आरोप लगा रहे है. साथ ही मामले में परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर भी सौंपी है. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. मृतक के भाई ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई इमरान को दो दिन पहले अशोक वर्मा, उमाकांत, शिवकुमार सैनी एवं बिजेंद्र निवासीगण शेरपुर रुड़की, रामपुर चुंगी से अपने साथ ले गए थे, आज उन्हें इमरान की मौत की खबर लगी है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में गन्ना समिति कार्यालय के पास साईं प्लाजा में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि युवक की साईं प्लाजा की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के चलते मौत हो गई. अब पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है, इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर की शादी, देवर ने भी किया रेप, मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक किसी जमीनी विवाद के मामले में अपने दो अन्य साथियों के साथ रुड़की आया हुआ था और करीब तीन दिन से भाजपा नेता एवं मत्स्य पालन बोर्ड के अध्यक्ष अशोक वर्मा के कार्यालय में उसका आना जाना था. बताया जा रहा है कि बीती रात भी मृतक अपने साथियों के साथ इसी कार्यालय में ठहरा हुआ था और बुधवार सुबह उसका शव खून से लथपथ हुआ साईं प्लाजा के परिसर में पड़ा हुआ मिला.

मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है, उन्होंने बताया कि युवक अशोक वर्मा के कार्यालय में रुके हुए थे, उन्होंने बताया कि उसके दो साथियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 27, 2022, 8:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details