उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुएं में गिरने से युवक की मौत, लापरवाही के कारण हुआ हादसा

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मंडी में स्थित कुएं में गिरने से शमी (35) की मौत हो गई. वो बकरा मार्केट मोहल्ला कैतवाड़ा ज्वालापुर का रहने वाला था.

youth died after falling in well

By

Published : Aug 18, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 6:24 PM IST

हरिद्वारः ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मंडी में स्थित कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुएं में गिरने से युवक की मौत.

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात मंडी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय व्यक्ति सूखे कुएं में जा गिरा. युवक के कुएं में गिरने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना के बाद ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुआं गहरा होने की वजह से पुलिस युवक को बाहर नहीं निकाल सकी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला. कई घंटों तक कुएं में गिरे रहने की वजह से युवक की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में बादल फटा, कई गांव तबाह, प्रशासन ने खाली करवाया त्यूणी बाजार

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान भारी बरसात हो रही थी. अंधेरा होने की वजह से युवक कुएं के पास पहुंचा और अचानक पैर फिसलने से सीधे कुएं में जा गिरा. उन्होंने कहा कि पहले इस कुएं से पूरे ज्वालापुर क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन काफी समय से कुआं सूखा पड़ा हुआ है. जिसके बाद इसके ऊपर लोहे का जाल लगवा दिया गया था. इतना ही नहीं इसका कुछ हिस्सा खुला हुआ था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.

उन्होंने कहा कि कुआं काफी समय से खुला पड़ा हुआ है. ऐसे में कोई हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही प्रशासन से मामले पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, सीओ सदर आयुष अग्रवाल ने बताया कि युवक का नाम शमी (35) था. वो बकरा मार्केट मोहल्ला कैतवाड़ा ज्वालापुर का रहने वाला था. शमी के तीन बच्चे भी हैं. साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details