उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह में युवक पर लाठी डंडों से हमला, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Youth attacked with sticks in marriage ceremony

लक्सर में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. शादी में मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को हमलावरों से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

attack on young man
युवक पर हमला

By

Published : May 8, 2022, 10:27 PM IST

लक्सर:शादी समारोह में गए युवक पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला (attack on young man) बोल दिया. जिस पर युवक बेहोश होकर गिर पड़ा. किसी तरह समारोह में मौजूद लोगों ने युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. ऐसे में अब इस मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

खानपुर थाना क्षेत्र के डूमनपुरी गांव निवासी मानसिंह ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र नीरज लक्सर में बालावाली मार्ग पर एक शादी समारोह में गया था. आरोप है कि समारोह से खाना खाकर जब वह पंडाल से बाहर निकला तो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से उसपर हमला बोल दिया. जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा.
ये भी पढ़ेंः जमीन बेचने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर जान से मारने की दी धमकी, जानें माजरा

वहीं, शादी समारोह में मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. लिहाजा, युवक को हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों अमन व आशीष निवासी अकबरपुर ऊद समेत 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details