लक्सर: पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक का तमंचे के साथ पहले एक वीडियो वायरल भी हो चुका है और युवक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तभी पुलिस को देख आरोपी युवक भागने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद हुआ.