उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिछले एक माह से नाबालिग को परेशान कर रहा युवक गिरफ्तार - कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री लक्सर के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है. गांव का ही एक युवक पिछले करीब एक माह से उसे लगातार परेशान कर रहा है.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग को परेशान कर रहा युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2019, 5:33 PM IST

लक्सरः नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक पिछले एक माह से छात्रा को तंग कर रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग को परेशान कर रहा युवक गिरफ्तार

बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री लक्सर के एक इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है. गांव का ही एक युवक पिछले करीब एक माह से उसे लगातार परेशान कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःयूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान

छात्रा के कॉलेज और ट्यूशन जाने के दौरान युवक अक्सर छेड़छाड़ करता था. युवक की हरकत बढ़ जाने पर नाबालिग ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिस पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रभावित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details