हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की 56 बीघा भूमि घोटाले के मास्टरमाइंड यशपाल तोमर के खिलाफ पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिल पाए हैं. एसटीएफ टीम जमीन से संबंधी कागजात बरामदगी को लेकर आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर दिल्ली स्थित उसके आवास पर ले गई थी, लेकिन एसटीएफ टीम गुरुवार को बैरंग ही वापस लौट आई है.
पुलिस के दिल्ली स्थित उसके आवास पर पहुंचने से पहले ही वहां से तमाम जमीनी संबंधी कागजात हटा दिए गए थे. वहीं, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस ने दो मुकदमों में नामजद यशपाल तोमर को बी वारंट पर मेरठ जेल में शिफ्ट करने को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है.
प्रॉपर्टी डीलर यशपाल तोमर को उत्तराखंड एसटीएफ की विशेष टीम ने महीनों की घेराबंदी के बाद हाल ही में गुरूग्राम हरियाणा के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया था. मूल रुप से गांव बरनाला थाना रमाला जिला बागपत का रहने वाला यह चर्चित प्रॉपर्टी डीलर इन दिनों दिल्ली में रह रहा था. एसटीएफ की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ साथ उसके साले गजेंद्र, कांग्रेसी नेता तोष कुमार जैन को घर में घुसकर हत्या की धमकी देने के मामले में भी गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंःयशपाल तोमर और उसके तीन साथियों पर लगा गैंगस्टर, जमीन हड़पने और ब्लैकमेल करने का आरोप
क्या कहते हैं अधिकारी: एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को बुधवार को कोर्ट के आदेश पर दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था. एसटीएफ की टीम आरोपी को लेकर दिल्ली स्थित उसके घर पहुंची थी, लेकिन वहां प्रॉपर्टी के प्रकरणों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले. उन्होंने बताया कि पहले ही सब दस्तावेज वहां से हटा दिए गए थे.
दस्तावेज या अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य न मिलने पर एसटीएफ की टीम उसे लेकर वापस लौट आई. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही बताया कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में नई दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर सचिन चावला की तरफ से दर्ज कराए गए दो मुकदमों में मेरठ पुलिस ने हरिद्वार कोर्ट में आरोपी को मेरठ जेल में शिफ्ट करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.
प्रॉपर्टी डीलर यशपाल तोमर के साथ पुलिस ने हाल ही में उसके तीन अन्य साथियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था. लेकिन अभी तक पुलिस इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं, अब दिल्ली स्थित उसके आवास पर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं.